The Family Man Season 3: कब आ रहा है, क्या नया देखने को मिलेगा, जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेयी का जलवा

और अब बरी है Season 3 जिसकी बेसबरी से सभी दर्शक इंतजार कर रहे है की आखिर कब इसका Season 3 देखने को मिलेगा। पर आपको बता दू की इसकी आधिकारिक घोषणा मई 2024 में की गई थी। की जल्दी है हमे Season 3 देखने को मिलेगा पर अभी जानकारी के अनुसार इसकी रिलीज़ तारीख में काफी बदलाव किए गए है। जिसे सभी दर्शक ना खुश नजर आ रहे है। चलिए जानते है इस सीजन में क्या है नया और कब तक The Family Man Season 3 रिलीज़ होगी इसकी पूरी जानकारी के साथ।

The Family Man Amazon prime पर सब से अधिक बार हिंदी में देखे जाने वाली web series में से एक है। जिसकी कहानी सच में सभी को लम्बे समय तक अपने साथ जोड़े रखती है। जब आप इस सीरीज को देखने बैठो गे तो आपको पता ही नहीं चलेगा की कब अपने इस सीरीज को पूरा देख कर खत्म भी कर दिया है, आप इसी से इसका अंदाजा लगा सकते है।

साथ ही इसमें कॉमेडी, भरपूर ड्रामा, जगह जगह पर गालियाँ, थोड़ी बहुत एक्शन और सबसे जरुरी आपको देखने को मिलेगा सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर वह भी एक ही शो में और वह है The Family Man, और इसलिय इसकी डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। The Family Man में मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और शारिब हाशमी की शानदार अभिनय के कारण ये शो और भी ख़ास है। जहां पर हर एक किरदार के अपने ही राज होते है जो अपने किरदार को बारे अच्छे से निभाते है।

मनोज बाजपेयी जो एक परिवारिक रूप को जीते नजर आते है जहां वह अपने बच्चों के सामने एक सीधे साढ़े पिता के रूप में नजर आते है और इनकी पत्नी सुचित्रा अय्यर का चकर और किसी के साथ चल रहा होता है।

शारिब हाशमी इनका किरदार एक सच्चे साथी के रूप में दिखया गया है जो मनोज बाजपेयी के अच्छे दोस्त होते है। और इनकी कॉमेडी साथ ही गाली देने का जो तरीका है वह काफी अच्छा लगता है सभी दर्शको को। शारिब हाशमी और मनोज बाजपेयी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है, और इसलिय भी इन्हे हम Season 3 में भी मनोज बाजपेयी का साथ निभाते हुए देख सकते है।

प्रियामणि ने अपने किरदार में जान दाल दिया है इनकी शानदर अभिनय के कारण The Family Man की कहानी सफल हुई है और इसलिय भी इन्हे प्रमुख किरदारों में रखा गया है। आपको बता दे की प्रियामणि ने ‘सुचित्रा अय्यर’ उर्फ ​​​​’सुची’ का किरदार निभाया है, जिसमे ये मनोज बाजपेयी की पत्नी होती है और ये किस तरह से अपने परिवार को संभालती है वह आपको ये सीरीज शुरू से देखने के बाद ही समझ आएगी।

अगर आप हमारी बात मने तो आप आज ही The Family Man के सभी सीरीज को देख डालो जब तक इसका सीजन 3 ना आ जाए। तब आपको पूरी कहानी अच्छे से समझ आएगी और सच मनो आपको ये सीजन देख कर काफी अच्छा लगेगा गा।

The Family Man Season 3 को लेकर बहुत तेजी से मांग बढ़ रही है, Season 3 की मांग और भी गर्म हो गया जब आधिकारिक रूप से ये बोला गया था की इसका ट्रैलर मई 2024 को रिलीज़ होगा ये अधिकारिक रूप से घोषणा किया गया था। पर इसकी भी अब तारीख को बदल दिया गया और मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इसकी शूटिंग को भी पूरा नहीं किया गया है और अभी इसकी शूटिंग जारी है और ये अभी कुछ महीनो तक चलेगा।

साथ तहवाँ और नगालैंड में शूट जारी है और कुछ टीम के मेंबर इण्डिया के अलग अलग जगहों पर शूटिंग कर रहे है। ताकि The Family Man Season 3 को जल्दी से रिलीस कर सके। मिली जानकारी के अनुसार The Family Man Season 3 को 2025 के शुरुआत में जनवरी और फरवरी के अंदर ये रिलीस कर दिया जायगा। और इसके लिए पूरी टीम काफ़ी तेजी से काम करते हुए नज़र आ रही है।

जाते जाते आपको बता दे की इसमें हमे एक और बड़ा किरदार नजर आने वाले है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना कर दिया था जी है, वह है पाताल लोक के सीरीज़ के प्रमुख किरदार जयदीप अहलावत जिन्होंने पाताल लोक में हाथीराम जो एक पुलिस वाला होता है। और इन्होने उसका शानदार किरदार को निभाया है। और अब ये हमे The Family Man Season 3 में देखने को मिलेंगे पर ये तय नहीं हुआ है की ये क्या मनोज बाजपेयी के साथ होंगे या विरुद्ध ये देखने के बाद ही पता चलेगा।

read more

Vikas Avatar

Leave a Comment