Amethi Murder Case: आरोपी चन्दन ने गोलियों से भून कर खत्म किया पूरा परिवार, चंदन वर्मा का एनकाउंटर

आज की कहनी आपको को ज़रा ध्यान से पढ़ना होगा. कियु की यहाँ पर आपको एक महिला अपने दो बच्चों के साथ और अपने पति सुनील के साथ अमेठी के एक घर में रह रही थी। सुनील कुमार पेशे से एक सरकारी टीचर है और इस महिला के पति और इन दोनों बच्चों के पिता हैं। 3 अक्टूबर को हत्यारे ने इन चारों को इन्हीं के घर में घुसकर गोले से भून दिया था।

जिसकी चर्चा अब हर एक न्यूज़ चॅनेल पर मौजूद है पर कहानी अभी बहुत बची हुई है जो आज आपके सामने इस पोस्ट के जरिए बताने वाले है। की किस तरह से सुनील की पत्नी पूनम का आशिक चंदन ने पूरा परिवार को ही खत्म कर दिया क्या राज था उस WhatsApp status जो खुनी ने लगया था।

जिस क़त्ल की हम बात कर रहे है वह आज से 3 अक्टूबर के शाम 7 बजे की है। जब आरोपी चन्दन ने इस हत्यकांड को अंजाम देने से पहले व्हाट्सएप स्टेटस लगता है और अपने बायो में लिखा था की पांच लोग मरने वाले हैं मैं बहुत जल्द दिखाऊँगा। और फिर क्या आरोपी चन्दन ने जो बोलै वह कर के दिखया भी उसने सुनील के पुरे परिवार की दुनिया ही उजर दी जिसकी चर्चा आज हर जगह पर है।

इतना ही नहीं उसने सुनील की छोटी छोटी बच्चों को भी नहीं छोड़ा. लेकिन यहां पर कई सवाल उठ रहे हैं पहला क्यों? आरोपी ने बच्चों समेत पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. जिसका जवाब आज पूरा भारत जाना चाहता है की आखिर उन छोटे बचो ने किसी का क्या बिगड़ा था।

पुलिस वालो के लिए जाना बहुत जरुरी है इन सवालो के बारे में पहला की अमेठी हत्याकांड के पीछे की साजिश कियु और साथ ही सुनील के परिवार से आरोपी का क्या रिश्ता था. दूसरा सवाल ये है कि जब कातिल ने व्हाट्सएप स्टट्स में लिखा था कि पाँच लोग मरने वाले हैं तो वो पांचवे इंसान कौन है और कैसे वो बच गया. ये सभी सवाल सभी को हैरान कर रहा है।

यह पूरा मामला यूपी के अमेठी जिले का है. यहां पर सुनील कुमार अमेठी जिला मुख्यालय से 62 किलोमीटर दूर बचो को पढ़ने के लिए प्राइमरी स्कूल में जाते थे, ये इनका रोज का रूटीन था। सुनील टीचिंग करने से पहले पुलिस में तैनात थे लेकिन साल दौ हज़ार बीस में उन्होंने टीचिंग का एग्जाम पास कर प्राइमरी स्कूल में पढ़ाना चालू कर दिया. अमेठी में वो अपने बीवी बच्चों के साथ किराय के एक मकान में रहते थे.

35 साल के सुनील अपनी बीवी पूनम 32 साल की बेटी दृष्टि और लाडो जो 2 साल की बेटी सनी के साथ बड़ी ही खुशहाली से अपना जीवन जी रहे थे. लेकिन तीन अक्टूबर यानी गुरुवार की शाम को चंदन वर्मा नाम का आदमी बुलेट पर आया और टीचर सुनील कुमार को तीन, पत्नी पूनम को दो और बच्चों को एकएक गोली मारकर फरार हो गया. गोलियों की आवाज से आसपास के इलाके में कोहरा मच गया. अब सवाल उठता है कि क्यों चन्दन ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा।

दरअसल टीचर सुनील की पत्नी पूनम और चंदन वर्मा के बीच पिछले डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था लेकिन इन दोनों के अफेयर के बारे में सुनील को पता चल गया था. जिसके बाद पूनम चंदन वर्मा से पीछा छुड़ाने लगी लेकिन चंदन इस बात को स्वीकार नहीं कर पाया और वो लगातार पूनम को परेशान करने लगा और साथ ही जान से मारने की धमकी भी देने लगा.

जिसके चलते पूनम ने 18 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की उसको और उसके परिवार को चंदन वर्मा से जान का खतरा है. पुलिस ने एफआर दर्ज कर चंदर वर्मा से पूछताछ भी की थी. और कुछ दिनों के बाद ही चन्दन को छोर दिया जाता है। इसके बाद 12 सितम्बर को चंदन ने अपना व्हाट्सएप को बदला और उसपर लिखा कि पांच लोग मरने वाले हैं मैं बहुत जल्द दिखाऊंगा.
तीन अक्टूबर को टीच सुनील के घर में गया.

पहले चन्दन ने बच्चों को पैसे दिए फिर पति पत्नी की चंदन से कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद उसने एक-एक कर पुरे परिवार पर गोलियां बरसा दी और उन्हें मौत के घाट उतार कर फरार हो गया।

चंदन का इरादा था कि वो सुनील के परिवार को खत्म करने के बाद खुद को भी गोली मार लेगा लेकिन जो गोली चंदन ने खुद को मारने के लिए चलाई थी वो मिस हो गई और जिसके बाद वो डर गया और मौके पर से ही अपनी बुलेट को छोड़कर फरार हो गया. इस हत्याकांड के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपी चन्दन की तलाश में जुट गई.

आरोपी चन्दन अपने आप को बचने की कोशिश में लगा हुआ था और इधर से उधर भाग रहा था तभी UP पुलिस वालो ने टीम बना दी और up के STF Team लगातार प्रयास के बाद आरोपी चन्दन को गिरफ़्तार कर लिया गया। आज एसटीएफ की टीम द्वारा जेवर टोल प्लाजा के पास से इसकी गिरफ्तारी की गई है और पूछताछ में चन्दन ने अपना जुर्म कबूल किया है. उसके द्वारा बताया गया कि जो महिला थी उसके साथ उसकी जान पहचान थी.

वर्षों से उन दोनों में प्यार था जो शादी से पहले ही हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। पर हम दोनों में आपसी मनमुटाव होने की वजह से वह तनाव में राहत था और इस तनाव में आने की वजह से आरोपी चन्दन जेल से बाहर आने के बाद प्लैन बनता है बदला लेने का। आरोपी बताता है की में बहुत तनाव में थे जिसके कारण मैंने पस्तल की पुरी मैगजीन खाली कर दी और पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।

जब आरोपी चंदन की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस उसे घटना स्टर पर ले गई थी। तब उस दौरान उसने दरोगा मदन शर्मा से उनकी पिस्तौल को छीन लिया और फायरिंग करते हुए भागने लगा जिसके कारण STF वालो ने उसे पकर्ने और बचाओं के लिए फायरिंग करते हुए पुलिस ने उसके पैर पर गोली मार दी और वो घायल हो गया. फिलहाल चंदन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

read more

Read more