इस संसार में बहुत से लोग है जिन्हे अलग अलग शोक होते है कोई उस शौक को पूरा करने के लिए जानवर से भी बत्तर बन जाते है। इन्हे इंसान कहना भी गलत होगा कियु की ये ऐसे लोग है जिन्हे किसी भी तरह का दर नहीं होता है। आज की इस क्राइम की कहानी को पढ़ कर विस्वास नहीं कर पायंगे की क्या कोई सच में ऐसा भी कर सकता है। अपने जिस्म की गर्मी को मिटाने के लिए कोई कितना गिर सकता है वह प्रस्तुत है आपके सामने इस कहानी में जो बिलकुल असली घटना पर निर्भर है।
इंसान के रूप में जानवर
एक सक्स जो साम के समय एक ऐसी हवानियत करता है जिसे सुन कर आपके भी रूह काप जायगा जैसे वहा पर मौजूद लोगो के साथ हुआ था। दरसल ये कहानी एक ऐसे इलाके की है जहां ये सक्स शाम के समय पर समुद्र के किनारें बने कब्रस्तान में जाता है, वहां जाने के बाद वह एक ताजे कावर को खोदता है जिसे हाल ही के समय में दफनया गया हो।
उसे एक कब्र मिलता है जहां पर एक 14 साल के बच्ची को कफन में लपेटकर दफन किया गया था। उस कबर को खोदकर उस में से उस बच्ची को निकाल कर उसके साथ शाररिक सम्बन्ध बनता है और गलत काम करता है।
जब ये सब वह कर रहा होता है उस वक्त में कुछ लोग देख लेते है। और देखने के बाद उसे वही रेंज हाथों पकड़ लिया जाता है और लोगो की मदद से उसे काफ़ी मारा गया और फिर पुलिस वालो को इसकी खबर दे दी और जब पुलिस वाले वहा पर पहुंचे और जब उनके सामन उस व्यक्ति की सचाई सामने आई तो सभी लोग दांग रह गए की कोई ऐसा कैसे कर सकता है। एक मरी हुई बच्ची जिसक नावालिक उमर 14 साल है। उसके साथ इतना गन्दा गलत काम किया कैसे इतनी हिमत कैसे आगई ये सच में सभी को हेरा न करने वाला मामला है जिसे सभी लोग हैरान है।
कब्र से निकाल कर करता है रेप
दोस्तों आज जो आप इस कहानी को देख रहे है यह घटन धमाल जिला के पथ गया से है । जहां करीब रात के 10-11 बजे के समय की ये घटना है । जब कुछ मछवारे मछली पकड़ने के लिए समुन्द्र के किनारे जा रहे होते है। उस दौरान उनकी नज़र कब्रस्तान की और परती है जहां एक आदमी दीखता है इन्हे जब ये और करीब जाते है तो देखते है की कोई किसी बची के साथ जबरदस्ती कर रहा है।
उस दौरान इन्हे लगता है की वह कोई जिन्दा बच्ची होगी जिसके साथ ये ऐसा कर रहा है। तब ये मछवारे और करीब जाते है और उस व्यक्ति को रंगे हाथो पकड़ा जाता है तब उन में से एक मछवारा वह बच्ची की और लाइट मार कर देखता है तो उस बच्ची के अंदर कोई हलचल नहीं दिखती है।
तब इन्हे लगता है की कही इसे मार तो नहीं दिया है, उसी वक्त उनकी नजर एक खुदी कब्र की और जाती है जहां पर कब्र की मिट्टी हटी हुई थी तब इन्हे पूरी बात समझ में आ जाती है।फिर जब सौर सराबा होता है तो आस- पास के और भी मछवारे आ जाते है और उनमे से किसी ने पुलिस को भी खबर कर दिया था। थोड़ी देर में ही पुलिस है और जब पुलिस को पूरी बात बताई जाती है तो पुलिस वाले भी हैरान हो जाते है की कोई अपने शरीर की गर्मी को मिटाने के लिए किस हद तक जा सकता है।
पुलिस वाले भी हैरान हो गए
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लेती है और बच्ची के शरीर को पॉस मोतम के लिए पास के सरकरी अस्पताल में भेजा जाता है साथ ही कब्रस्तान की देख भाल करने वाले को बुला कर उस बच्ची के घर वालो के बारे में जानकरी लेकर उन्हें भी बुला लेती है। जब घर वाले वह पहुंचे तो वह भी हैरान हो गए की कोई ऐसा कैसे कर सकता है इतना घिनोना काम।
घर वालो का कहना है की उनकी बच्ची की उम्र बस 14 साल है जब उसकी मौत हुई थी आखिर इस मरी हुई बच्ची ने किसी का क्या ही बिगड़ा था जो इसके साथ ऐसा दुष्कर्म हुआ है। घर वाले फांसी की सज़ा की मांग कर रहे है और आस पास के लोगो में काफी गुस्सा भरा हुआ है।
आरोपी का क्या कहना है
जब पुलिस वाले आरोपी से इसको लेकर पूछ ताछ कर रही थी तो उस आरोपी ने कहा की में उस दौरान मुझे बस अपने शरीर की भूख मिटानी थी तब मुझे पता चलता है की कब्रस्तान में एक बच्ची को दफनया गया है उस दौरान मैने कब्र से उस बच्ची को निकला और उसके साथ ऐसा करा। जब पुलिस वाले इसकी कुंडली को खंगालते है तो पता चलता है की ये शादी सुदा है और इसके भी बच्चे है।
पर ये नशे में अपनी पत्नी और बच्चो को काफी मरता था और ये भी पता स्ल्ट है की ये मानशिक रूप से पागल भी है। अब इसकी पत्नी से जब पूछा गया तो पता चलता है की इसकी पत्नी इसे छोड़ कर और किसी के साथ रहती है जिसे ये आदमी और परेशान हो गया और इसकी मानशिक इस्थिति खराब हो गई।
आरोपी दिमागी रूप से बीमार
पुलिस वाले आरोपी को मनोचिकित्सिक के पास इलाज के लिए ले गई और ऐसे जिल के सलाखों के पीछे डाला गया और अब ये भी जांच की जा रही है की इसने पहले भी ऐसा किया है या फिर ये पहली बार था।
तो कुछ इस तरह के लोग भी हमारे समाज में रहते है जो जानवरो को भी फेल कर दे अपनी हरकतों से।
-
The Protector Netflix Best Series: अब तक की कहानी और कियु देखनी चाहिए
अगर बात करे नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध फ़िल्म, ड्रामा और वेब सीरीज बहुत है जिसे देखते देखते आपको पूरी उम्र निकल जायगी पर इस पर उपलबब्ध फिल्मे और वेब सीरीज कभी खत्म नहीं होंगे। पर आपको क्या पता है नेटफ्लिक्स पर रोजाना कई नई फिल्म और नए बेव सीरीज उपलोड होते है। पर आज हम एक…
-
Outside Movie 2024, Netflix की अब तक की शानदार ज़ोंबी फ़िल्म है।
Outside फ़िल्म अब तक की शानदार ज़ोंबी {Zombie} फिल्मों में से एक है जो 17 October 2024 के दिन Netflix पर रिलीज़ हुआ था। पर आपको क्या पता है की ये फिल्म आपको काफी कुछ सिखने को मिलता है जो आपके परिवारिक जीवन को ठीक करने में मदद करता है। अब आप सोच रहे होंगे…
-
Vedanta Delhi Half Marathon 2024 Race Results & Race Day Photos
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित Vedanta Delhi Half Marathon 2024 इस साल की सब से शानदार दौड़ रही इस रेस में भाग लेने वालों की संख्या हजारों में थी VDHM 2024 के अनुसार इसमें कुल 42,0000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इस रेस में सिर्फ भारत से ही नहीं पुरे देश विदेश से…