5 मिनट में पूरी दुकान लूट डाला चोरो ने: राजधानी दिल्ली में चोरों की हिमत हैरान कर देगी

रोजाना के जीवन में हम ना जाने कितने तरह की खबरों को देखते होंगे पर उन खबरों में सब से कॉमन खबर चोरी की होती है जो हमेसा हमे सुने को मिलती है। और ये अब आम बात हो गई है की किसी के घर या दुकानों में चोरी हुई हो, पर जब बात तेज़ रफ़्तार में या ये बोल सकते है की बहुत कम समय में पूरी दुकान खली कर देना ये काफी गजब और हैरान करने वाली बात है जिसे अभी पुरे दिल्ली में इस चोरी ने एक चर्चा का विषय बना दिया है।

जो मात्र 5 मिनट के अंदर ही 3 चोरो ने पूरा दुकान को लूट लिया और जब पुलिस को इस चोरी के बारे में पता चला तब पुलिस वाले भी हैरान हो गए की इतनी तेजी से चोरी कोई आम चोरी नहीं है। चलिए आगे जानते है इस अनोखे और कम समय में पूरी चोरी के बारे में और पुलिस का क्या कहना है इसके बारे में।

चोरी की खबर रोजना हमे आम खबर सा लगता है तब तक जब उसमे कोई अजीब या फिर अनोखी बात न हो, पर जिस चोरी की बात हम कर रहे है वह सच में सभी को हैरान करने वाली खबरों में से एक है। इस खबर से पुलिस वाले भी इतने कम समय में कोई पूरी दुकान कैसे खली कर सकता है। इन चोरो ने सभी को सोचने पर और चौकना रहने पर मजबूर कर दिया है।

पहला चोर मुँह पर कपड़ा बांधकर बिंदास मोबाइल शोरूम मेंघुसता है, वही दूसरा चोर बोड़ी पकड़ कर अंदर घुसता है। और बड़ी चतुराई से दूसरा चोर दुकान में रखे 1 -1 कर के सभी मोबाइल को बोरे में भरना शुरू कर देता है। हाथ की सफाई से जल्द ही दुकान में रखा सारा सामान खत्म होने लगता है।तभी तीसरा चोर जो बाहर नजर रख रहा होता है वह अंदर आता है।

जो निकर पहने अंदर से सारा सामान निकलता है और दूसरा उसे उठाकर बोरी में भरना शुरू कर देता है तो वहीं पहला वाला चोर बोरी को पकड़ कर बड़े इत्मीनान से खड़ा रहता है। ऐसा मानों की दुकान का मालिक ये ही है और ये तीनो को दुकान का सब कुछ पता रहता है तभी इतनी तेजी से सब से पहले महंगी चिझो को उठाने लगते है। और ऐसा करते हुए मात्र 5 मिंट में पूरा दुकान साफ़ कर के निकल जाते है।

आपको जान कर हैरानी हो जायगी की ये चोरी जो अभी चर्चा में बानी है वह राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज से सामने आई है। यहां 24 सितंबर को रात करीब 3:00 बजे इस वारदात को अंजाम दिया। और साथ में सभी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है की कोई 5 मिनट में पूरी दुकान कैसे लूटसकता है है इन चोरों ने पुलिस वालों को ये दिखा दिया है की ये भी हो सकता है । की किस तरह से इन चोरो ने अपना आतंक फैला रहे हैं।

इस पूरी वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का मानना है कि वारदात पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी और चोरों को शोरूम के भीतर की पूरी जानकारी थी तभी ये सब इतनी जल्दी से चोरी कर पाय है इसकी पेलेनिंग काफी समय से की गई है। फिलहाल अभी दिल्ली पुलिस को चोरों की तलाश जारी है।

पर ये सच है की राजधानी दिल्ली जैसे शहर के पॉश इलाके में इस तरह की चोरी ने सब की हैरान कर दिया है और ये अब एक चर्चा का विषय बना हुआ है की कोई इतनी जल्दी कैसे लाखो की चोरी कर सकता है। अभी कुछ महीनो पहले भी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में करोड़ो की चोरी हुई थी जो काफी चर्चा का विषय बना था और ये अब रोजाना की खबरों में आम है चोरी की खबरे।

read more

Vikas Avatar
  • The Protector Netflix Best Series: अब तक की कहानी और कियु देखनी चाहिए

    The Protector Netflix Best Series: अब तक की कहानी और कियु देखनी चाहिए

    अगर बात करे नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध फ़िल्म, ड्रामा और वेब सीरीज बहुत है जिसे देखते देखते आपको पूरी उम्र निकल जायगी पर इस पर उपलबब्ध फिल्मे और वेब सीरीज कभी खत्म नहीं होंगे। पर आपको क्या पता है नेटफ्लिक्स पर रोजाना कई नई फिल्म और नए बेव सीरीज उपलोड होते है। पर आज हम एक…


  • Outside Movie 2024, Netflix की अब तक की शानदार ज़ोंबी फ़िल्म है।

    Outside Movie 2024, Netflix की अब तक की शानदार ज़ोंबी फ़िल्म है।

    Outside फ़िल्म अब तक की शानदार ज़ोंबी {Zombie} फिल्मों में से एक है जो 17 October 2024 के दिन Netflix पर रिलीज़ हुआ था। पर आपको क्या पता है की ये फिल्म आपको काफी कुछ सिखने को मिलता है जो आपके परिवारिक जीवन को ठीक करने में मदद करता है। अब आप सोच रहे होंगे…


  • Vedanta Delhi Half Marathon 2024 Race Results & Race Day Photos

    Vedanta Delhi Half Marathon 2024 Race Results & Race Day Photos

    दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित Vedanta Delhi Half Marathon 2024 इस साल की सब से शानदार दौड़ रही इस रेस में भाग लेने वालों की संख्या हजारों में थी VDHM 2024 के अनुसार इसमें कुल 42,0000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इस रेस में सिर्फ भारत से ही नहीं पुरे देश विदेश से…


Leave a Comment