भरतीय रेलवे को लग गई है नज़र : रोजाना हो रहे हादसे के पीछे किस की साजिस

एक बार फिर हुई Train को उड़ाने की साजिश क्या आतंकी संगठन के निशाने पर है भारतीय Rail Network ये सवाल आज हर भारतीय के मन में चल रहा है आखिर ये कब तक ठीक होगा क्या इस तरह से ही दर दर कर रहना पड़ेगा क्या सभी ट्रैन यात्रियों को। अब ऐसा दर का माहौल है की आप अगर ट्रैन में सफर कर रहे है तो अंदर में बहुत दर है की क्या हम सही से अपने जगह पर पहुंच पायंगे या नहीं।

इसमें कई लोगो के अलग अलग तर्क है, किसी का माना है की ये एक नई चाल है आतंक को बढ़ावा देने का जिसे लोग भारतीय रेलवे में सफर न करे और इसे भारतीय अर्थवयवस्था पर बहरी असर हो। कियु की भारत में रोजाना है कई करोड़ लोग सफर करते है और इसलिय भारतीय रेलवे दुनिया में सबसे अधिक अर्थव्यवस्था का प्रमुख श्रोत है।

इन दिनों ट्रेन से हादसों की लगातार खबरें सामने आ रही है जिसे हर एक इंसान डरा हुआ है की कब क्या हो जाए ये हादसे कभी कहीं तो कभी कहीं हो रहे है । लगातार ट्रेन को पटरी से गिराने की साजिश रची जा रही है, अब एक बार फिर ट्रेन को पटरी से गिराने की एक ऐसी साजिश रची गयी जिसने अब लोगों के मन में एक डर बैठा दिया है,और इसे एक भरी नुकसान भी देखा जा सकता है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को की साजिश सामने
आई है। कानपुर देहात जिले में Railway track पर छोटा वाला एक Gas cylinder मिला है जिससे टकराने के बाद बहुत बड़ा हादसा हो सकता था पर वह शुक्र है की ऐसा नहीं हुआ ड्राइवर ने दूर से ही Cylinder को देख कर Emergency Break लगा दी और एक बारे हदशा होने से बच गया।

हाल ही में कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गयी थी। इसके लिए railway track पर एक LPG Cylinder रखा गया था। इसके अलावा Railway line के पास पेट्रोल और बारूद भी बरामद किया गया था और इसे ये अंदाजा लगाया जा रहा है की ये एक बड़ी साजिस का नतीजा है जिसे काफी नुकसान होता । जानकारी के मुताबिक इस बार Northern Central Railway के प्रयागराज Division के पेरम्बूर Railway Station के पास Railway track पर LPG का छोटा cylinder मिला जिसे ट्रैन चाक के सूझ भुझ से एक बड़ा हादसा तला।

आपको बता दे की जानकारी के अनुसार कालिंदी एक्सप्रेस यहां से गुजरने वाली थी, पर loco pilot ने उससे पहले ही ट्रैन को रोक दिया। जिसकी वजह से एक हादसा टल गया। जिस जगह Railway track पर Cylinder मिला वो कानपुर देहात जिले में है। रेलवे सुरक्षा बल के SP ने बताया कि Railway track पर पाँच किलो की क्षमता वाला LPG का खाली Cylinder रखा हुआ पाया गया है ।

उन्होंने बताया कि Train की Speed काफी धीमी थी, और Loco pilot ने जब cylinder को देखा तो Emergency brake लगाई और इसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया और वह पर नजदीकी पुलिस अधिकारी और RPF के जवान वह पहुंच गए और इस मामले में RPF ने जाँच शुरू कर दी है।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सेना के जवानों को ले जा रही ट्रेन में विस्फोट करने की साजिश रची गयी थी । इस घटना को अट्ठारह सितम्बर को अंजाम दिया गया था। जानकारी के मुताबिक बुरहानपुर के नेपा नगर में Railway track पर Detonator बिछाए गए। हालांकि ट्रेन के पहुँचने से पहले कुछ Detonator फूट गए और इसे होने वाली एक बड़ा हादसा भी तल गया। इसकी जानकरी मिलते है रेलवे अधिकारी alert हो गए और Station पर train रुकवा दी।
ये साजिश यहीं नहीं रुकी

आप जान कर हैरान हो जायँगे की ये साजिश यहीं नहीं रुकी बल्कि पंजाब के भटिंडा में Railway track पर सरियों का bundle रख दिया गया।
जिसकी वजह से एक बहुत बड़ा और काफी डरावना हादसा हो सकता था। इसे देखकर Loco pilot ने Emergency Break लगा दिया।
जिससे हादसा टल गया।

दिन पर दिन train से साजिशें रची जा रही हैं, और अब इसे लेकर लोगों के मन में डर बैठा ही जा रहा है। साथ ही सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या सच में तो इसके पीछे कोई आतंकी संगठन का काम तो नहीं है। कहीं आतंकी संगठन ISI के निशाने पर भारत का रेल network तो नहीं है। क्या देश में रेल हादसे के पीछे आतंक है।

पहले जब कानपुर और अजमेर में train को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी, तब जानकारी सामने आई थी कि police आतंकी agencies को ढूंढ रही है। तो सवाल ये भी है कि आखिर police इस मामले में आतंकी agencies को क्यों ढूंढ रही है? आखिर क्यों हो रही है लाखों लोगों की मारने की साजिश। इन घटनाओं को serious लिया गया और railway board के एक अधिकारी ने बताया कि पटरी पर अवरोधक रखने की साजिश से निपटने के लिए चुनिंदा यात्री ट्रेनों को संवेदनशील इलाके से गुजरने से पहले loco pilot को बताया जायगा।

इसके साथ ही rail track पर पुलिस और Gangman का निरीक्षण किया गया। Railway आने वाले दिनों में संवेदनशील जगहों पर camera लगाने की तैयारी में है। rail engine पर भी camera लगाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे real time monitoring हो सके और होने वाले हादसों को रोक सके, और इसकी मदद से जानकरी मिलते है Loco pilot पटरी पर ही हादसा होने की स्थिति में चालक train को पहले ही रोक सकेंगे।

पर ये रोजाना ऐसी साजिस रची जा रही है जिसे सभी लोग बहुत डरे हुए है और ट्रैन में सफर करने से पहले काफी घबरा रहे है लोगो का माना है की ना जाने कब क्या हो जाए। यही कई लोगो का कहना है की एक तरफ हमारा देश Super Fast Train को लाने की बात कर रहा है और ऐसी हालत अभी तक सुधर में ही नहीं आई है। खैर इस मामले में रोजाना कई लोगो की गिरफ़्तारी भी हो रही है पर अभी ताकि RPF के अधिकारियो का खुल कर इस मामले में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है और अभी भी इसकी जांच काफी तेजी से चल रहा है।

Vikas Avatar
  • The Protector Netflix Best Series: अब तक की कहानी और कियु देखनी चाहिए

    The Protector Netflix Best Series: अब तक की कहानी और कियु देखनी चाहिए

    अगर बात करे नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध फ़िल्म, ड्रामा और वेब सीरीज बहुत है जिसे देखते देखते आपको पूरी उम्र निकल जायगी पर इस पर उपलबब्ध फिल्मे और वेब सीरीज कभी खत्म नहीं होंगे। पर आपको क्या पता है नेटफ्लिक्स पर रोजाना कई नई फिल्म और नए बेव सीरीज उपलोड होते है। पर आज हम एक…


  • Outside Movie 2024, Netflix की अब तक की शानदार ज़ोंबी फ़िल्म है।

    Outside Movie 2024, Netflix की अब तक की शानदार ज़ोंबी फ़िल्म है।

    Outside फ़िल्म अब तक की शानदार ज़ोंबी {Zombie} फिल्मों में से एक है जो 17 October 2024 के दिन Netflix पर रिलीज़ हुआ था। पर आपको क्या पता है की ये फिल्म आपको काफी कुछ सिखने को मिलता है जो आपके परिवारिक जीवन को ठीक करने में मदद करता है। अब आप सोच रहे होंगे…


  • Vedanta Delhi Half Marathon 2024 Race Results & Race Day Photos

    Vedanta Delhi Half Marathon 2024 Race Results & Race Day Photos

    दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित Vedanta Delhi Half Marathon 2024 इस साल की सब से शानदार दौड़ रही इस रेस में भाग लेने वालों की संख्या हजारों में थी VDHM 2024 के अनुसार इसमें कुल 42,0000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इस रेस में सिर्फ भारत से ही नहीं पुरे देश विदेश से…


Leave a Comment